ChhattisgarhCrime

लोक निर्माण विभाग करेगा निलंबित आईएएस की तुलसी के फार्म हाउस की जाँच

Share

रायपुर। आईएएस अफसर रानू साहू की रायपुर के तुलसी गांव स्थित उनके मकान, फॉर्म हाउस और दुकान की जांच लोक निर्माण विभाग करेगा।
लोक निर्माण विभाग की जांच टीम यह पता लगाएगी कि फॉर्म हाउस और मकान का निर्माण कब हुआ और उस पर कितना खर्च हुआ। भवन में लगे दरवाजे, खिड़की, फॉल सीलिंग, प्लाई वर्क, इंटीरियर डेकोरेशन, प्लंबर वर्क, बाउंड्री वाल फेंसिंग और लॉन पर वर्तमान समय के आधार पर अनुमानित लागत का आकलन किया जाएगा। मकान कृषि भूमि पर बना है तो, क्या इसके लिए गांव के सरपंच से अनुमति ली थी या नहीं। मूल्यांकन शुरू करने से पहले पीडब्ल्यूडी अफसर पंचनामा भी तैयार करेंगे। जांच टीम अगले एक-दो दिनों में कार्रवाई शुरू करेगी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग मुख्यालय ने रायपुर संभाग क्रमांक-2 को जांच का जिम्मा सौंपा है।
गौरतलब है कि तुलसी गांव की कृषि भूमि पर खसरा नंबर 398/1 रकबा 0.1410 हेक्टेयर, खसरा नंबर 407/1 रकबा 0.0710 हेक्टेयर और खसरा नंबर 407/2, 407/3 रकबा 0.4100 हेक्टेयर में मकान का निर्माण किया गया है। यह संपत्ति अरुण कुमार साहू और लक्ष्मी साहू, निवासी पांडुका, छुरा, गरियाबंद के नाम पर दर्ज है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button