Miscellaneous

आरईएस एसडीओ को हटाने जनप्रतिनिधि एकजुट, शिकायत पर कार्रवाई नहीं

Share

गरियाबंद। मैनपुर आरईएस में पदस्थ एसडीओ को हटाने पंचायत के प्रतिनिधि लामबद्ध हो गए हैं। इसके लिए जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि उन पर सत्यापन के लिए मोटी रकम मांगने और स्टीमेट बनाने में भेदभाव का आरोप है।

मैनपुर जनपद में पदस्थ आरईएस एसडीओ उत्तम कुमार चौधरी को हटाने पंचायत प्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। पिछले सप्ताह मैनपुर सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। संघ का आरोप था कि सरपंच द्वारा विकास कार्य मंजूरी के लिए जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरा नहीं किया जाता. जिन कार्यों को सीधे पंचायत करना चाहती,ऐसे कार्यों की जगह स्थल जांच, स्टीमेट बनाने में आनाकानी की जाती है। जबकि ठेकदार द्वारा कराए जाने वाले कामों को प्राथमिकता दी जाती है। सरपंच संघ अध्यक्ष हलमंत धुर्वा ने उन पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। शिकायत के बावजूद भी नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की बात कही है।
उन्हें हटाने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने क्लक्टर को पत्र लिख चुके हैं। जुलाई में जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम ने भी एसडीओ को हटाने कलेक्टर को पत्र लिखा था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button