ChhattisgarhMiscellaneous

सहायक शिक्षिका के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को लिखा पत्र

Share

कोरबा। ग्राम पंचायत झाबर में सहायक शिक्षिका रीना सिंह के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन पर शासन के नियमों के अनुसार ड्यूटी नहीं करने और मनमानी व्यवहार करने के आरोप हैं।
रीना सिंह पर SMC सदस्य, प्रधान पाठक और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। बैठक से बाहर निकालना: 24 अगस्त 2025 को आयोजित SMC पुनर्गठन बैठक में रीना सिंह ने जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते हुए बैठक से बाहर निकाल दिया था। प्रधान पाठक के लिए कुछ लोगों को गुमराह करने का आरोप भी है।

जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि रीना सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे स्कूल की किसी भी बैठक या कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ¹.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button