ChhattisgarhPolitics

सार्वजनिक सूचना को निजी बताकर छुपाई और जाँच एजेंसियों का किया जा रहा दुरूपयोग: कांग्रेस

Share

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में प्रेस वार्ता आयोजित कर सूचना के अधिकार कानून की 20वीं वर्षगांठ और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में चर्चा की। इस मौके पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून आम जनता को शासन-प्रशासन से जुड़ी जानकारी तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, सूचना के अधिकार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है और कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक सूचनाएं अब निजी जानकारी बताकर छुपाई जा रही हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि आज देश में जांच एजेंसियां निष्पक्ष नहीं रह गई हैं।
उन्होंने कहा कि फैसले पहले से लिखे होते हैं और अदालत में सफाई देने का कोई अर्थ नहीं रह जाता है।
उन्होंने कोयला घोटाले का उदाहरण देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ तैयार कलमबंद बयान में छेड़छाड़ की गई और यह कोई पहला मामला नहीं है।
इस सम्बन्ध में कांग्रेस की मांग: कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की कि सूचना के अधिकार कानून को फिर से मजबूत बनाया जाए और एजेंसियों की जवाबदेही तय हो।
पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में पारदर्शिता की बात केवल भाषणों तक सीमित रह गई है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button