रायपुर। लोकसभा में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक में संसद के सुचारू संचालन पर सहमति बनी, जिससे कल से संसद के कामकाज के सामान्य होने की उम्मीद है. बैठक में लोकसभा स्पीकर ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे सदन को सुचारू रूप से चलने दें और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को प्राथमिकता दें। स्पीकर की इस अपील पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई और सदन में गतिरोध खत्म करने का आश्वासन दिया है.
बैठक में ये नेता रहे शामिल
लवी श्री कृष्ण देव रायालु – वाईएसआर कांग्रेस
गौरव गोगोई – कांग्रेस
टी.आर. बालू – डीएमके
सुप्रिया सुले – एनसीपी
धर्मेंद्र यादव – समाजवादी पार्टी
दिलेस्वर कामैत – जेडीयू
अभय कुशवाहा – आरजेडी
कल्याण बनर्जी – टीएमसी
अरविंद सावंत – शिवसेना (यूबीटी)
के. राधाकृष्णन – सीपीआई (एम)