ChhattisgarhMiscellaneous

250 मजदूरों की छंटनी पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

कवर्धा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने के 250 से अधिक श्रमिकों को हटाए जाने के फैसले ने बवाल हो गया है। मजदूरों ने इसका विरोध कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । इसमें उन्होंने तीन दिनों के भीतर बहाल करने की मांग की है। अन्यथा जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा ।
इस घटना से आक्रोशित मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया । इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी कर नौकरी में बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारी मजदूरों का कहना है कि शक्कर मिल में हर वर्ष गन्ना पेराई सीजन के दौरान उन्हें ठेके के तहत काम पर रखा जाता था। लेकिन इस बार प्रबंधन ने पुराने श्रमिकों को हटाकर अपने चहेते निजी कंपनी के मजदूरों को नियुक्त कर दिया, इससे वे आर्थिक संकट में घिर गए हैं।
उनका आरोप है कि वर्षों की सेवा के बावजूद उनके साथ अन्याय किया गया है। बच्चों की फीस भरने तक के लाले पड़ गए हैं और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार विकास जैन को ज्ञापन सौंपा और तीन दिन के भीतर समाधान नहीं होने की स्थिति में जिला स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button