ChhattisgarhRegion

चिन्मय दास के गिरफ्तारी के विरोध में पेंड्रा में विरोध रैली

Share


पेंड्रा। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बंग्लादेश में चिन्मय दास के गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समाज के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदर्शन रैली निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू एक जुट हुए। रैली के दौरान चिन्मय दास की शीघ्र रिहाई करने,मंदिरों और संतों पर हमला बंद करो, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिंदुओं पर करते हो अत्याचार डूब मारो यूनुस सरकार, बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगे।
विरोध प्रदर्शन के बाद हिंदू सभा कौन संबोधित करते हुए स्वामी परमात्मानंद ने कहा कि क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित है। साधु संतो को जेल में डालना कहां का न्याय है और यूनुस सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा की, एक के बाद एक सभी समाज प्रमुखों ने बताया की एक देश में अल्पसंख्यकों की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए उसके विपरीत बांग्लादेश सरकार क्या कर रहा है। इसके बाद समाज की सभी एकत्रित हुए लोगों ने ज्ञापन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संत, महिलाएं और पुरुषों ने अपनी सहभागिता दी। रैली में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, साध्वी विजय उरमालिया, राघवेंद्र जी महाराज, प. कृष्ण दत्त उरमालिया, योगी सुभाष नाथ,पुरषोत्तम नाथ पीपरहा,राजा उपेंद्र सिंह,हर्ष छाबरिया,अनिल सिंह,बृजलाल राठौर,रमाकांत जयसवाल, वीरेंद्र पंजाबी, संदीप सिंघाई,दुर्गेश यादव,रामजी श्रीवास,पवन त्रिपाठी, रज्जे अग्रवाल,पवन पैकरा,भूपेंद्र राठौर, भागवत राठौर,प्रकाश साहू, सागर पटेल,प्रिया त्रिवेदी,मीनू पांडेय,संतोषी साहू,रानी यादव,शालिनी पटेल, कुशुम गौतम,विनय पाण्डेय,नवीन विश्वकर्मा ,भूपेन्द्र चौधरी,देवांस तिवारी,शैलेष जायसवाल, सचिन पाण्डेय,उपेन्द्र राय,प्रकाश पटेल,अनुराग पाण्डेय, अमन गुप्ता ,आनंद यादव, सहित बड़ी संख्या में हिंदुओ ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button