ChhattisgarhRegion
प्रॉपर्टी टैक्स 30-31 को छु्ट्टी के दिन भी होंगे जमा

रायपुर। रायपुर नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य टैक्स के भुगतान के लिए शहर के सभी 10 जोन दफ्तरों के काउंटर 30- 31 मार्च को छुट्टी के दिन खुले रहेंगे। करदाताओं के लिए बगैर किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टैक्स जमा करने का ये आखरी मौका होगा।
