राजधानी रायपुर में संपत्ति रजिस्ट्री अब नजदीकी कार्यालय से होगी संभव

राजधानी रायपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब जमीन, मकान, प्लॉट या किसी भी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए शहर के कलेक्टोरेट जाने की झंझट खत्म होने वाली है। शासन ने रायपुर शहर के चारों दिशाओं—सड्डू, वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन, धरसींवा, बीरगांव, टाटीबंध और कमल विहार—में नए सब-रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। सड्डू और बेबीलोन को नया रायपुर की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा और अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से सभी कार्यालयों को चालू किया जाएगा।
इन नए कार्यालयों में एक-एक सब रजिस्ट्रार तैनात होंगे, जबकि कलेक्टोरेट में 9.16 करोड़ की लागत से नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें तीन डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार और आठ सब रजिस्ट्रार बैठेंगे। इससे शहर के चारों दिशाओं में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने के बाद कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय में भीड़ कम होगी। वर्तमान में कलेक्टोरेट कार्यालय में पांच सब रजिस्ट्रार कार्यरत हैं, जो एक दिन में लगभग 200 रजिस्ट्री पूरी करते हैं। यहां बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों के साथ लोग लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करते हैं, खासकर गर्मी और बारिश के समय।
नई बिल्डिंग में हर कमरे और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी, ताकि कार्यालय में आने-जाने वालों पर पूरी नजर रखी जा सके। इससे न केवल लोगों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। नए सब-रजिस्ट्री कार्यालयों के खुलने से रायपुर के नागरिक अब अपने नजदीकी क्षेत्र में ही रजिस्ट्री कराने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।







