ChhattisgarhMiscellaneous

1227 व्याख्याता शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी

Share

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते दिनों 23 जुलाई को विभिन्न विषयों के 1227 व्याख्याता शिक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी किया है। इन व्याख्याताओं की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी। इन विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और वाणिज्य जैसे विषय शामिल हैं।
गौरतलब है कि विगत एक वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर 7000 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही संपन्न की गई है। इसके साथ ही, 2621 सहायक शिक्षक की सीधी भर्ती काउंसिलिंग के माध्यम से की गई, जिससे स्कूलों में प्रयोगात्मक शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
इससे पूर्व 30 अप्रैल को 2900 प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। मालूम हो कि ई संवर्ग के प्राचार्यों का प्रकरण कोर्ट में लंबित है। न्यायालय के निर्णयानुसार समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button