ChhattisgarhCrime

प्रोफेसर परीक्षा में पास कराने के लिए छात्रा को भेजा अश्लील मैसेज, पुलिस ने दबोचा

Share

Chhattisgarh के बिलासपुर में CG इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा से अश्लील चैट करने का मामला सामने आया है। प्रोफेसर मैसेज में छात्रा को एग्जाम में पास होने के लिए रिलेशनशिप बनाने या फिर 30 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। कॉलेज की एक छात्रा ने चैट दिखाकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।

रायगढ़ जिले की 20 वर्षीय छात्रा सकरी क्षेत्र में किराए के रूम में रहकर उसलापुर-नेचर सिटी स्थित CG इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने सकरी थाने में शिकायत करते हुए बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर रवि कुमार ने 20 फरवरी को अपने मोबाइल से उससे व्हाट्सएप चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने एग्जाम में पास करने के लिए पैसों की मांग की। जब मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने रिलेशनशिप बनाने को कहा।

प्रोफेसर ने व्हाट्सएप चैटिंग में कहा कि अगर एग्जाम पास होना है तो उन्हें सेट करना जरूरी है। प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए 30 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा। पैसे नहीं दोगी तो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जो करती हो वो करना पड़ेगा। प्रोफेसर ने रिलेशनशिप बनाने पर पास करने की भी बात कही।

चैटिंग के दौरान प्रोफेसर रवि कुमार ने अश्लील बातें करते हुए छात्रा से हॉट तस्वीरें भेजने के लिए बोला। छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया, तब प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी दी। छात्रा ने अपने परिजन को प्रोफेसर की गंदी हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। छात्रा ने पुलिस को मोबाइल चैट भी सौंपी। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button