ChhattisgarhCrimeRegion

संगीत विवि की छात्रा से यौन उत्पीडऩ मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार

Share


राजनांदगांव। खैरागढ़ स्थित इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय की एक छात्रा को फीस जमा करने के बदले शरीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताडि़त करने वाले नाट्य विभाग के अधिष्ठाता डा. योगेन्द्र चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी त्रिलोक बंसल ने मामले को गंभीरता लिया और इसके बाद यह कार्रवाइ की गई।
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर द्वारा छात्रा को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। प्रोफेसर पर छात्रा ने गंदी नीयत से छूने और बात-बात पर अपने ऑफिस तलब करने और घर में अकेले आने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रोफेसर पर लगे आरोपों को संगीन मानते हुए सीधे कार्रवाई की है। पूर्व में छात्रा ने संगीत विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी शिकायत की थी। शिकायत के बाद विशाखा कमेटी द्वारा जांच की गई जिसमें पीडिता को यूनिवर्सिटी की छात्रा नहीं होने का हवाला देकर मामले को रफा-दफा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button