Chhattisgarh
दिल्ली में हिड़मा समर्थन नारे: 23 गिरफ्तार सुरक्षा अलर्ट

दिल्ली में इंडिया गेट के पास प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने माड़वी हिड़मा के पोस्टर लहराते हुए “हिड़मा जिंदाबाद” के नारे लगाए। यह घटना सोशल मीडिया से बाहर निकलकर राजधानी की सड़कों तक पहुंच गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे से बाहर जाकर नक्सल विचारधारा का समर्थन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया और पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा मामले में दो थानों में FIR दर्ज की गई। गिरफ्तार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यह घटना माड़वी हिड़मा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुई पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद सामने आई।







