Politics

प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा

Share

वायनाड। प्रियंका गांधी ने वायनाड के कलपेट्टा कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने ये सीट छोड़ दी थी। इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर अपनी चुनावी पारी का आगाज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है। वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं।

उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले कलपेट्टा में एक विशाल सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हुईं थीं, उसके बाद से 35 वर्षों में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी, अपने भाई राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सहयोगियों के लिए प्रचार किया है।

बीजेपी की नाव्या हरिदास से है प्रियंका का मुकाबला
प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए नाव्या हरिदास को मैदान में उतारा है। वहीं वाम गठबंधन एलडीएफ के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी हैं। बता दें कि राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी निर्वाचित हुए थे। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button