ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायपुर जिला इकाई की अध्यक्ष बनी प्रियंका अग्रवाल, गठित की कार्यकारिणी

Share


00 गरीब बच्चों को जल्द मिलेगा स्वेटर व मोजा
रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायपुर जिला इकाई की प्रथम बैठक संरक्षिका अनिता अग्रवाल एवं प्रांतीय अध्यक्षा गंगा अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें नवनियुक्त रायपुर जिले की अध्यक्षा प्रियंका अग्रवाल ने अपनी टीम का गठन करते हुए सचिव की जिम्मेदारी सारिका खेतान, कोषाध्यक्ष संतोष धनोदीया, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की। इस दौरान प्रियंका ने की टीम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए निर्णय लिया कि गरीब बच्चों को जल्द से जल्द स्वेटर व मोजा का वितरण किया जाएगा और इसकी शुरुआत वे रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम से करने जा रहे है।
मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने बताया ईकाई की प्रथम बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसके तहत रविवार को उनकी टीम सबसे पहले भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना होने वाली है। वहां से लौटने के बाद बढ़ते ठंड को देखते हुए रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम में करीब 100 बच्चों को स्वेटर एवं मोजा का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा उनकी टीम के द्वारा जरुरतमंदों को भी स्वेटर व कंबल का वितरण किया जाएगा ताकि वे इस ठंड से अपने आप को सुरक्षित रख सकें।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायपुर जिला इकाई के द्वारा अग्रकुल की महादेवी महालक्ष्मी वरदान दिवस का आयोजन अशोका रत्न के मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। नववर्ष 2025 के स्वागत में महिला संगठन के पदाधिकारी पिकनिक पर जाएंगे। इसके बाद 9 जनवरी 2025 अपना घर एवं वृद्धा आश्रम संगठन की सभी महिलाएं जाएंगी पिकनिक पर जाएंगी। इसके अलावा आगामी दिनों उनकी टीम एक फिर अयोध्या तीर्थ पर जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायपुर जिला इकाई के द्वारा जल्द ही सामूहिक विवाह का आयोजन रायपुर महिला संगठन द्वारा किया जएगा। बैठक में संरक्षिका अनिता अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री निधि अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल, धार्मिक आयोग से हेमलता बंसल, प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल, के साथ ही रायपुर जिले की नवगठित टीम से प्रियंका अग्रवाल, सारिका खेतान, संतोष धनोंदिया, डॉ. नेहा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button