ChhattisgarhCrimeRegion
केंद्रीय जेल जगदलपुर से पैरोल पर गया कैदी जेल नहीं लौटा, एफआईआर दर्ज

जगदलपुर। केंद्रीय जेल जगदलपुर में एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजा काट रहा एक कैदी पैरोल पर जाने के बाद घर से वापस ही नहीं लौटा है। कैदी के वापस नहीं लौटने के बाद अब जेल अफसरों ने उसके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेव सोढी पिता हंगा उम्र 25 वर्ष निवासी देवकूपाल्ली कोकरपाल जिला सुकमा को पुलिस ने गांजा के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायालय ने उसे सजा सुनाई थी। वह पिछले दो सालों से केंद्रीय जेल जगदलपुर में अपनी सजा काट रहा था। इस बीच उसे 20 दिन का पैरोल मिला तो उसे जेल से छुट्टी पर भेजा गया था । जेल अधिकारियों को उम्मीद थी कि वह छुट्टी काटकर वापस लौट आयेगा लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो अब उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
