जिला अस्पताल से हथकड़ी तोड़कर बंदी फरार

जिला अस्पताल में आज हड़कंप मच गया जब बंदी वार्ड से विचाराधीन बंदी पंचराम निषाद हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। पंचराम को नवागढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था और वह पहले भी जेल से फरार हो चुका है। सिविल सर्जन के अनुसार, पंचराम को डायरिया और बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह डॉक्टर द्वारा दवाइयां लिखने के बाद, प्रहरी थोड़ी देर के लिए गया, और लौटने पर देखा कि बंदी फरार हो चुका था। घटना की जानकारी तुरंत जिला अस्पताल चौकी और कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस और अस्पताल कर्मियों ने बंदी की तलाश शुरू कर दी है, और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जेलर ने बताया कि पंचराम का हाथ फ्रैक्चर था और उसका प्लास्टर लगवाने के लिए अस्पताल लाया गया था। आरोपी पर अलग-अलग जिलों में व्यापारियों और मकान मालिकों को ठगी करने के आरोप हैं, और फिलहाल पुलिस इस फरारी की जांच कर रही है।






