प्रिंसिपल की फिल्म सिफारिश पर विवाद, VHP पूर्व छात्रा ने किया विरोध

मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान प्रिंसिपल बीडी अहिरवार द्वारा छात्राओं को क्लासिक फिल्में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘उमराव जान’ और ‘मैं आवारा हूं’ देखने के लिए प्रोत्साहित करने पर विवाद खड़ा हो गया। VHP की कार्यकर्ता और पूर्व छात्रा महिमा दुबे ने मंच पर खड़े होकर प्रिंसिपल को नसीहत दी कि इस तरह की फिल्मों के बजाय ‘पृथ्वीराज सिंह चौहान’, ‘महाराणा प्रताप’ और ‘रानी लक्ष्मीबाई’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों की भी जानकारी दी जानी चाहिए। प्रिंसिपल ने सफाई दी कि ये फिल्में उस समय के सामाजिक परिदृश्य को दर्शाती हैं, जबकि महिमा दुबे ने इसे सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील मुद्दों को बढ़ावा देने वाला बताया। मामला कॉलेज की अनुशासन समिति तक पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की सुनवाई होगी। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर यह बहस छेड़ दी है कि छात्राओं को किन फिल्मों को देखने की सलाह दी जानी चाहिए।







