प्राचार्य निलंबित: अनुचित टिप्पणी पर कार्रवाई

रायपुर। दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम जेआरडी शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग की प्राचार्य एस. संगीता नायर को स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। प्राचार्य ने स्कूल के विद्यार्थियों को धार्मिक आधार पर चोटी, तिलक एवं रक्षा सूत्र नहीं बांधने के संबंध में अनुचित टिप्पणी की थी, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र के कार्य में केन्द्राध्यक्ष को सहयोग नहीं किया था, जिससे परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई। प्राचार्य नायर ने सेवानिवृत्त व्याख्याता के अवकाश लेखा से संबंधित दस्तावेजों का निराकरण एवं पावती नहीं दी और विद्यालय के कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिससे विद्यालय में असंतोष का वातावरण उत्पन्न हुआ। इन कृत्यों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए प्राचार्य एस. संगीता नायर को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और उनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा संभाग) दुर्ग निर्धारित किया गया है।
