ChhattisgarhCrime

बैड टच के आरोप में प्राचार्य गिरफ्तार

Share

गरियाबंद। अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जेपी वर्मा को छात्राओं से अभद्रता करने के आरोप में आज छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई छात्राओं की प्राचार्य पर फेल करने की धमकी देकर छूने का आरोप लगाया था।
5 जुलाई को अकलवारा हाई स्कूल में छात्राओं और उनके पालकों ने ताला लगा दिया था। प्राचार्य जेपी वर्मा को तत्काल हटाने तथा कार्रवाई की मांग की थी। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य लंबे समय से उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे । बैड टच की घटनाएं हुईं। इसका विरोध करने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी जाती थी।एसपी निखिल राखेचा ने संज्ञान लेकर जांच टीम गठित की। जांच में छात्राओं के बयान के आधार पर ‘बैड टच’ की पुष्टि हुई।
छुरा थाना में जेपी वर्मा के खिलाफ 75(2)(B) BNS, 12 पोक्सो एक्ट, और 3(2)(va) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button