Madhya Pradesh

उज्जैन की शान: आराध्या पोरवाल ने जीता स्वर्ण पदक

Share

उज्जैन की बेटी आराध्या पोरवाल ने जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 (गर्ल्स अंडर-17) में स्वर्ण पदक जीतकर उज्जैन के साथ प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आराध्या को बधाई दी है। आराध्या ने चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। आराध्या जुलाई 2025 से अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। उन्होंने अपने स्क्वैश करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, जिनमें एशियन जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक और वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में शीर्ष 32 में स्थान शामिल है। आराध्या दिल्ली में पदस्थ पुलिस के उपायुक्त विक्रम पोरवाल की बेटी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button