International
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक नया नक्शा शेयर कर कनाडा बताया अपना हिस्सा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया नक्शा शेयर कर कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में दिखाया है। इससे बवाल मच गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “ट्रुथ सोशल” पर कनाडा को अमेरिकी राज्य के तौर पर दिखाया है। उन्होंने उसके आगे “Oh Canada” (ओह कनाडा) लिखा है। ट्रंप की इस पोस्ट से कनाडा में खलबली मच गई है। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस कदम के बाद कड़ा रिएक्शन दिया है।