रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन की तैयारी

सांसद बृजमोहन ने पंजीयन के लिए QR code जारी किया, ज्यादा से ज्यादा लोगों से शामिल होने की अपील
रायपुर। सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से करने की तैयारी जोरों पर हैं। रायपुर जिले के पांच विकासखंड एवं बलौदा बाजार जिले के तीन विकासखंड, इस प्रकार आठ विकासखंडों में यह ग्राम पंचायत एवं स्कूल स्तर से खेल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से ज्यादा, महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों का मैच होगा। फाइनल मैच लोक सभा स्तर का राजधानी रायपुर में नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा। जिसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडावीया जी को आमंत्रित किया गया है।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि खेल महोत्सव के तहत खो खो, कुश्ती, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, तैराकी, शरीर शौष्ठव, शतरंज, कबड्डी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, रस्साकसी, रस्सी कूद का आयोजन किया जाएगा।
सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार विकासखंड में 7 से 11 अक्टूबर तक खेलों का आयोजन किया जाएगा। अभनपुर, आरंग, तिल्दा, धरसींवा विकास खंड में 13 से 17 अक्टूबर तक खेल का आयोजन किया जाएगा।
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक खेलों का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर विजेता टीमों का अंतिम फाइनल मैच रायपुर में होने वाली प्रतिस्पर्धा जो नवंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है आयोजित होगी जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मंडावीया को आमंत्रित किया गया है।
खेलों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है जिसके लिए QR कोड जारी किया गया है, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कोई भी खिलाड़ी QR कोड अथवा ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। समस्त विजेताओं, उपविजेताओं और खिलाड़ियों को समापन अवसर पर आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत स्वस्थ भारत के संकल्पों को पूरा करने के लिए रायपुर लोकसभा में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्यूआर कोड जारी होते ही अब तक 11704 खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन कर लिया है। सभी खिलाड़ी बंधुओ से अनुरोध है कि QR कोड के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में पंजीयन करा कर खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
