ChhattisgarhCrime
गर्भवती मादा बायसन की करंट से मौत, वन आरक्षक निलंबित

बलौदाबाजार- भाटापारा। बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से गर्भवती मादा बायसन की मौत हो गई। मादा बायसन को सात माह का बच्चा पल रहा था। इससे पहले भी बायसन की मौत का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में वन विभाग ने वन आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वन्यजीवों के शिकार के लिए करंट वाला तार लगाया गया था। जिसकी चपेट में आकर मादा बासयन की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने वन आरक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।
वन विभाग ने क्षेत्र में शिकारियों की तलाश तेज कर दी है और अर्जुनी वन परिक्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।







