Politics

बिहार चुनाव में 40 मुसलमान कैंडिडेट उतारेगी प्रशांत किशोर की पार्टी

Share

बिहार की राजनीति में अपना सिक्का आजमाने उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी में मुसलमानों की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने मंच से ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट देगी. उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी पार्टी की कोर टीम में कितने मुसलमानों को जगह मिलेगी.

दरअसल, रविवार को जन सुराज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका विषय ‘राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी’ था. इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. PK ने इस दौरान कहा कि भाजपा को हराने के लिए गांधी की विचारधारा को अपनाना होगा. प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि जन सुराज का नेतृत्व करने के लिए 25 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जिसमें 4-5 लोग मुस्लिम समाज के होंगे.

बड़ी तादाद में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोग
पटना के बापू सभागर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा,’आज की राजनीतिक और सामाजिक हालातों को देखकर यह कहा जा सकता है कि गांधी, आंबेडकर, लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का समय आ गया है.’

“40 प्रतिशत हिन्दुओं ने बीजेपी को वोट नहीं दिया”
पीके ने कहा,’मैनें 2014 में नरेंद्र मोदी को जिताने में कंधा लगाया था, लेकिन उसके बाद 2015 से 2021 तक हमेशा बीजेपी के खिलाफ लड़ रही पार्टियों और नेताओं को जिताने में कंधा लगाया. आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से ही बीजेपी तीन बार दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है, जबकि देश में तो 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है. इसका मतलब हुआ कि 40 प्रतिशत हिन्दुओं ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button