NEET-NET विवाद के बीच NTA के महानिदेशक बने प्रदीप सिंह खरोला
नई दिल्ली: NEET और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े विवाद के बीच सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख को बदल दिया है. एनटीए के महानिदेशक रहे सुबोध कुमार सिंह की जगह सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला ने ले ली है.
नीट पेपर लीक को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. वहीं, पूरे देश में छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है. इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है और NTA के महानिदेशक को पद से हटा दिया है.
प्रदीप सिंह खरोला भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और एमडी हैं और उन्हें “नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक” एनटीए के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी के स्ट्रक्चर उसकी फंक्शनिंग, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इंप्रूव करने के लिए भी हाई लेवल कमेटी से रिकमेंडेशन लिया जाएगा. हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. छात्र देश के भविष्य हैं . हम राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि अफवाह न फैलाई जाए. इस मामले में राजनीति न की जाए. सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है और अब यह फैसला लिया गया है.