ChhattisgarhMiscellaneous
प्रदेश में बारिश और तूफान की संभावना, IMD ने किया अलर्ट

रायपुर। राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है । उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने के आसार हैं। प्रदेश में बारिश, बिजली और तेज हवा के साथ मध्यम से तीव्र तूफान आने की संभावना है । इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
दरअसल प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों, मालदीव और कोमॉरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के हिस्सों साथ ही उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल हैं।
