एआई का इस्तेमाल कर छात्राओं की बनाई अश्लील फोटो

रायपुर। राजधानी के ट्रिपल आईटी में एक छात्र द्वारा एआई टूल का उपयोग कर 36 छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र ने एआई टूल का उपयोग कर हॉस्टल में साथी छात्राओं की फोटो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो बनाए थे। इस मामले में प्रबंधन ने जांच के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 354 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना के बाद ट्रिपल आईटी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी ने इन फोटो को वायरल तो नहीं किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
