सुकमा में ‘पूना मार्गेम’ अभियान से बड़ी सफलता, 26 माओवादी आत्मसमर्पित

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में चलाए जा रहे ‘पूना मार्गेम’ (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत 07 महिला कैडर सहित कुल 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन्हें माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी PLGA बटालियन, दक्षिण बस्तर, माड़ डिवीजन एवं आंध्र-ओडिशा बॉर्डर (AOB) क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और इन पर कुल ₹64 लाख का इनाम घोषित था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ये माओवादी सुकमा, माड़ क्षेत्र और सीमावर्ती ओडिशा में हुई कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। ‘पूना मार्गेम’ अभियान का उद्देश्य युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़कर सम्मानजनक जीवन की ओर लौटने का अवसर देना है। आत्मसमर्पित माओवादी राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता, सुरक्षा, आवास, शिक्षा और रोजगार से जोड़े जाएंगे। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चह्वाण ने शेष माओवादी से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ शांति और विकास का मार्ग अपनाएं, और सरकार आत्मसमर्पण करने वालों के सुरक्षित भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।







