Crime

पूजा ने रची खौफनाक साजिश: जमीन के लिए कराया सास का कत्ल

Share

उत्तरप्रदेश : यूपी के झांसी की पूजा जाटव के खूबसूरत चेहरे के पीछे उसके कई खौफनाक इरादे छिपे थे पहले तो उसने पति पर जानलेवा हमला करवाया जिसके कारण पूजा जेल जा चुकी थी। जेल से छूटने के बाद लिव-इन में रही। पूजा ने अब जमीन हथियाने की नीयत से सास की हत्या की साजिश रचकर उसे भी मौत के घाट उतरवा दिया। जांच में सामने आया है कि कैसे उसने परिवार का भरोसा जीतकर साजिश का ताना-बाना बुना और इस घटने को अंजाम दिया।

झांसी के टहरौली के कुम्हारिया गांव में बीते 22 जून को 55 वर्षीय महिला सुशीला राजपूत की हत्या कर दी गई थी। सुशीला के कत्ल ने ऐसा सच उजागर किया, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया । जिस महिला को परिवार ने दया और ममता के नाम पर अपनाया, उसने परिवार की जड़ों को ही लहूलुहान कर दिया । इस हत्या.के पीछे कोई और नहीं, बल्कि घर की बहू पूजा जाटव थी। खूबसूरत चेहरा, लेकिन भीतर से बेहद खौफनाक और शातिर दिमाग वाली महिला पूजा जो की पहले भी पति की हत्या के लिए जेल जा चुकी थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button