National

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, सारे सच और झूठ हो जाएंगे साफ

Share

Kolkata Doctor Murder: : अदालत से अनुमति मिलने के बाद CBI और विशेषज्ञों की टीम आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रविवार दोपहर जेल पहुंची. जहां उनसे कई तरह के सवाल किये जा रहे हैं. टेस्ट के बाद जांच एजेंसी को इस केस में आगे की कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.

इससे पहले आर जी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल समेत 4 फेलो डॉक्टर और एक वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है. गौरतलब है कि कोलकाता की जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद सीबीआई ने ये केस अपने हाथ में ले लिया है.

पॉलीग्राफ टेस्ट के दिल्ली से पहुंची है टीम
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई कार्यालय में दो और लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. शनिवार को भी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष समेत चार लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था. दिल्ली की केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से ‘पॉलीग्राफ’ विशेषज्ञों का एक दल जांच के लिए कोलकाता पहुंचा है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button