जी राम जी योजना पर सियासत, मनरेगा में 125 दिन रोजगार का ऐलान

छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत–जी राम जी’ योजना को लेकर सियासत जारी है, वहीं सरकार इसे ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर जनता को योजना की जानकारी दे रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि मनरेगा के तहत अब श्रमिकों को 125 दिन का रोजगार मिलेगा, जिसमें 25 दिन का अतिरिक्त कार्य शामिल है, साथ ही मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य होगा और देरी होने पर अतिरिक्त राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से किसानों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि बुवाई और कटाई के समय दो महीने तक ‘विकसित भारत–जी राम जी’ के तहत कार्य रहेगा, जिससे मजदूर खेती-किसानी में सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और श्रमिकों व किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ देना है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रवाना हुए, जहां वे साहू समाज के आमंत्रण पर राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी मौजूद रहेंगे।







