दिग्विजय सिंह के दलित बयान पर सियासत, राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस में हड़कंप

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कल दलितों से जुड़े बयान ने प्रदेश में सियासत का माहौल गरमा दिया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस में राज्यसभा की सीट को लेकर चर्चा और सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर कहा कि खाली हो रही राज्यसभा सीट पर दलित वर्ग के प्रतिनिधि को भेजा जाना चाहिए और राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने इसे प्रमुखता से रखा जाए। दिग्विजय सिंह ने पिछले दिन दलित कार्यक्रम में कहा था कि एससी/एसटी वर्ग से कोई मुख्यमंत्री बने तो उन्हें प्रसन्नता होगी। उनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है और कांग्रेस में इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग शुरू हो चुकी है। राज्यसभा की दौड़ में कमलेश्वर पटेल, अरुण यादव और मीनाक्षी नटराजन के नाम चर्चा में हैं, जबकि सूत्रों का कहना है कि इस बार दिग्विजय सिंह राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी आलाकमान ने अपना रुख साफ कर दिया है।







