सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर राजनीति गरमाई BJP नेताओं ने साधा निशाना

रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजनीतिक माहौल गरम गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पायलट के दौरे पर निशाना साधा। किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है और एसआईआर की प्रक्रियाओं का विरोध कर रही है, जबकि वोटर लिस्ट में केवल जायज मतदाताओं का नाम होना चाहिए। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि एसआईआर हमारा नैतिक कर्तव्य है और कोई नहीं चाहेगा कि छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी या अन्य राज्य के नागरिक बसें। किरण सिंह देव ने प्रदेश कार्यसमिति में बदलाव और सभी वर्ग के लोगों को शामिल करने की बात भी कही। उन्होंने सूरजपुर में स्कूली बच्चे को शिक्षकों द्वारा होमवर्क न करने पर पेड़ से लटकाने के मामले में कार्रवाई की जानकारी दी। सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली और जेएनयू में नक्सलियों के समर्थन में लगे नारे को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नक्सलवाद का खात्मा तेजी से हो रहा है, फॉरेन फंडिंग, सप्लाई और नेटवर्क लगभग बंद हो चुके हैं।






