डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की घटनाओं पर राजनीति गरमाई, दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के सागर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को अलग-अलग जगहों पर तोड़ने की घटनाओं ने राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों को झकझोर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर इन घटनाओं पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह घटनाएं सुनियोजित हैं और इन्हें करने वाले लोग बाबा साहेब की विचारधारा तथा भारतीय संविधान के खिलाफ तो नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से इन घटनाओं की गंभीर जांच करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 27-28 दिसंबर 2025 को मालथौन विकास खंड के ग्राम मड़ैया माफी में, 4 अक्टूबर 2025 को खुरई विधानसभा के नगर परिषद बांदरी में, 25 सितंबर 2025 को सुरखी विधानसभा के ग्राम करहद में और 17 अगस्त 2025 को सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर स्टेशन के पास रंगोली कालोनी में बाबा साहेब की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। बांदरी में विशेष रूप से प्रतिमा की हाथ की उंगली तोड़ी गई थी। यह लगातार हो रही घटनाएं समाज में चिंता का विषय बनी हुई हैं और राजनीतिक नेतृत्व ने भी इस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।







