Chhattisgarh

रायपुर में राजनीतिक दौरे और जनता के लिए योजनाओं की शुरुआत

Share

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में कार्यालयीन कार्य करेंगे और दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी और बिहार के मंत्री नितिन नबीन शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। उनका यह बिहार चुनाव में जीत के बाद पहला आगमन है। विमानतल पर प्रदेश संगठन ने जोरदार स्वागत किया। वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और दो विवाह समारोहों में भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार की कमाई को जमीन में लगाकर उसकी वैल्यू बढ़ाई, जिससे बेरोजगारी और रियल एस्टेट क्षेत्र प्रभावित होगा। रायपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कुकरा ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को सोलर रूफटॉप लगाने, पंजीयन और अनुदान राशि की जानकारी दी जाएगी। बस्तर और धमतरी जिलों में आज प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बस्तर में 8 और धमतरी में 655 पदों के लिए चयन होगा। इसके अलावा, ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ जागरूकता शिविर के जरिए नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे, पेंशन और म्यूचुअल फंड संबंधी सहायता दी जाएगी।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button