दिल्ली ब्लास्ट पर राजनीतिक बयानबाज़ी: अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिल्ली ब्लास्ट को लेकर किए गए ट्वीट पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आतंकी घटनाओं पर दृष्टिकोण समझौतावादी होता था और यह केवल वोट बैंक के लिए चलता था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 26/11 के मामले में उन पर दबाव के चलते कार्रवाई नहीं की गई। अजय चंद्राकर ने देश विरोधी संगठनों की सक्रियता को लेकर कहा कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस संगठन की अनुशासनहीनता और टैलेंट हंट पर भी तीखी टिप्पणी की, कहा कि इसमें योग्यता की जगह केवल राज परिवार के प्रति निष्ठा को महत्व दिया जाता है। बलरामपुर कस्टोडियल डेथ मामले पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। वहीं, भूपेश बघेल ने दिल्ली ब्लास्ट पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था और नेतृत्वकर्ताओं की जिम्मेदारी पर चिंता जताई थी। अजय चंद्राकर ने इस मौके पर कहा कि देश की सुरक्षा प्राथमिकता हमेशा सर्वोपरि है और सरकार ऐसी घटनाओं में कार्रवाई करने में सक्षम है।







