थाना कोतवाली में पुलिस जवानों की होली में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली में शनिवार को पुलिस जवानों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया गया। ‘बिजली खड़ी यहां’ और ‘माय नेम इज़ लखन’ गाने पर जमकर थिरके। विदित हो कि एक दिन पहले शुक्रवार को होली के दिन जगदलपुर में सैकड़ों जवान सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर डटे रहे। कहीं कोई घटना न हो, बदमाशी न करें इसके लिए जवान मुस्तैद रहे। यही वजह रही कि जगदलपुर में शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार मनाया गया। वहीं आज पुलिस जवान और उनके परिवार के सदस्यों ने होली खेली।
पुलिस के जवानों ने थाना कोतवाली में होली का आयोजन किया था, जहां डीजे की धुन में अधिकारी और जवान जमकर थिरके। बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने भी जवानों के साथ होली मथकर खुशियां बांटी, उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स की मुस्तैदी के कारण शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। आज जवान अपने परिवार के सदस्यों के साथ होली खेलकर पर्व मना रहे हैं।
