ChhattisgarhRegion

सांसद के खिलाफ पुलिस कल्याण संघ ने फिर खोला मोर्चा, थाने का घेराव कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

Share

कांकेर। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ द्वारा भानुप्रतापपुर थाना का घेराव किया गया। उनकी मांग है कि कांकेर लोक सभा सांसद भोजराज नाग और भाजपा नेता टीकेश्वर जैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाए। संघ का आरोप है कि भोजराज नाग और भाजपा नेता टीकेश्वर जैन द्वारा पुलिस विभाग को गाली – गलौच एवं अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ भानुप्रतापपुर थाना पहुंची थी और सांसद व भाजपा नेता टिकेश्वर जैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग किया, एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में हमारे द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया गया है।

कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग 09 फरवरी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने अंतागढ़ अपने निवास से कांकेर जा रहे थे इसी बिच कंहारगाव के पास जाम में फंस गए थे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया और बदतमीज वसुलीबाज ऊंघते ऊंघते आ रहा है जैसे अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर थाना प्रभारी को धमकाया गया। जिसका वीडियो वायरल भी हुआ है। इतना ही नहीं सांसद ने थाने में एडिशनल एसपी और एसडीओपी के सामने भी जमकर थाना प्रभारी को फटकार लगाया है। इस दौरान सांसद के साथ मौजूद रहे एक भाजपा नेता टिकेश्वर जैन ने सभी पुलिस कर्मियो को खड़े कर थप्पड़ मारने की भी धमकी दिया है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान ने इस कृत्य के लिए सांसद को माफी मांगने की बात कही थी साथ ही उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की भी मांग किया गया था। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया है।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button