ChhattisgarhCrimeRegion
यश के हत्यारों को तेलीबांधा में पुलिस ने घुमाया
रायपुर। सिंधी समाज के पुरोहित यश शर्मा की हत्या करने वाले आरोपी युवकों को तेलीबांधा पुलिस ने रविवार को तेलीबांधा में घुमाया जहां गुजरे लोग एक आरोपी के दादा का नाम लेकर कहते रहे एक पोता पागल और दूसरा खूनी।
वहीं पुलिस दूसरी ओर घरों से बाहर निकलकर लोग पुलिस की इस कार्रवाई के लिए तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। लोग ये तीनों आरोपी करोड़पति परिवारों से हैं और 15 अक्टूबर के बाद से फरार थे। तेलीबांधा की गलियों में पुलिस ने तीनों से नारे लगवाए कि जुर्म करना पाप है पुलिस हमारी बाप हे। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।