ChhattisgarhCrimeRegion

भाठागांव में पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस

Share


रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने 2 जून से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर के विंडसर हिल्स सोसायटी से गिरफ्तार किया जहां वह फ्लैट किराए पर लेकर रह रहा था। पुलिस उसे आज 12 बजे क्राइम ब्रांच लेकर पहुंची जहां अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। इससे पूर्वं भाठागांव में पुलिस ने तोमर का जुलूस निकाला।
क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी वीरेंद्र को कल ग्वालियर के विंडसर हिल्स सोसायटी गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और अन्य गंभीर अपराधों के के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को दोपहर 12 बजे क्राइम ब्रांच लेकर पहुंची जहां पूछताछ के बाद उसे अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उसका भाई रोहित फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button