पुलिस टीम की कबीर नगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई, एक गिरफ्तार

रायपुर। हेरोईन की सूचना पर रायपुर पुलिस की सौ सदस्यीय टीम ने आज सुबह कबीर नगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई की।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीआर पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी कबीर नगर, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर सहित उक्त थानों, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट व रक्षित केन्द्र के 100 सदस्यीय पुलिस दल तैयार की गई।
टीम ने सुबह 5 बजे थाना कबीर नगर के हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा नशे के सामग्रियों की खरीदी-बिक्री व सप्लाई करने वालों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की।
रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के संबंध में मोबाइल नंबर 9479216156, 9479211933 एवं 1933 में कॉल कर पुलिस को जानकारी देने की बात कही।
