ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

आत्मसमर्पित दिनेश के संपर्क में रहे सफेदपोश अर्बन नक्सलियों का पुलिस खुलासा करे – गागड़ा

Share


बीजापुर। जिले के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने गंगालूर एरिया कमेटी के डीव्हीसीएम कैडर के 8 लाख के इनामी नक्सली दिनेश मोडियम के आत्मसमर्पण का स्वगत करते हुए उन्हाेने कहा कि दिनेश के नक्सली संगठन में रहने के दाैरान कई हत्यायें हुई है, जिससे कितने परिवार उजड़ा गये, इसे नही भुलाया जा सकता।आत्मसमर्पण का हम स्वागत करते हैं परंतु जो सैकड़ो हत्या दिनेश के द्वारा किया गया है उसका खुलासा होना चाहिए। वहीं गागड़ा ने पुलिस से मांग रखते हुए कहा कि उस दाैरान जितनी भी हत्यायें हुई हैं वह किन परिस्थिति में हुआ, इसका खुलासा हाेना आवश्यक है। इन हत्याओं बहुत से सफेदपोश अर्बन नक्सली इनके संपर्क में रहकर कई कृत्यों को अंजाम दिया गया है, इसलिए पुलिस से यह मांग है कि तमाम विषयों पर उचित पूछ-ताछ करते हुए उन हत्याओं का खुलासा होना चाहिए। महेश गागड़ा ने कहा कि हमारी विष्णुदेव साय की सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है, ताकि नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे व लोकतंत्र के भागीदारी बने।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button