ChhattisgarhCrimeRegion

तड़के 5 बजे मुजगहन BSUPकालोनी पहुंची पुलिस, 700 से अधिक मकानों को किया चेक

Share


रायपुर। शनिवार तड़के 5 बजे मुजगहन इलाके में स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी में 200 से अधिक पुलिस के सिपाही पहुंचे और दोपहर तक 700 से अधिक मकानों को चेक किया इस दौरान 20 संदिग्ध लोगों को थाने में दस्तीक देने की हिदायत दी गई और डेढ़ दर्जन वाहनों को जप्त किया गया।
इस संबंध में पुलिस का कहना था कि विगत कुछ दिनों से पुलिस को सूचना प्राप्त हो रहीं थी कि मुजगहन बी.एस.यू.पी. कालोनी में कुछ व्यक्ति बाहर से आकर अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे है। इस दौरान बी.एस.यू.पी. कालोनी में निवासत लागों की तस्दीकी के साथ ही निगरानी बदमाश, वारंटियों व अवैध रूप से रहने वालों की चेकिंग की गई। पुलिस ने 700 से अधिक मकानों को चेक किया। इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनी के मकानों में निवासरत मकान मालिकों और किरायेदारों का तस्दीकी/सत्यापन किया गया। बिना पुलिस को सूचना दिये कालोनी में निवासरत किरायेदारों को अनिवार्य रूप से किरायानामा फार्म थाने में जमा करने की सख्त हिदायत दी गयी।
इस दौरान कालोनी में संदिग्ध रूप से मिले डेढ़ दर्जन दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके साथ ही अवैध रूप से मकानों में निवासरत लगभग 20 संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button