Chhattisgarh
प्राइवेट पार्टी पर पुलिस की रेड, 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा थाना क्षेत्र के JD फॉर्म हाउस में दबिश दी, जहां प्राइवेट पार्टी चल रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नशे में धुत 21 युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और खबर को अपडेट किया जा रहा है।







