पुलिस ने सड़क पर वाहन चालकों को हेलमेट और यातायात नियमों के पालन के लिए किया जागरूक

भोपाल पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क पर उतरकर जागरूक किया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के साथ सुरक्षित वाहन चलाने की समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता मातहतों के साथ अभियान में शामिल हुईं। अभियान के दौरान युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़वाया गया, निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए और हेलमेट पहनने वाले चालकों का सम्मान किया गया। चार पहिया और भारी वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने की सलाह दी गई और मोडिफाइड साइलेंसर हटवाए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान भी अभियान में मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान पूरे जनवरी माह चलेगा और स्कूलों-कालेजों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, जरूरी कागजात साथ रखें और नाबालिगों को दोपहिया वाहन की बजाय साइकिल चलाने दें, जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहे।







