Chhattisgarh
बिलासपुर जोंधरा गांव में धर्मांतरण का मामला, पुलिस जांच में

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव में नए साल पर आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, लोगों को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर बुलाया गया और इसी दौरान उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने संबंधित पास्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला जिले में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों के बीच नया विवाद खड़ा कर रहा है।







