Madhya Pradesh
जैन समाज और स्थानीय व्यक्तियों के बीच झगड़े में पुलिस हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कुल स्वीट में सामान खरीद रहे फरियादी राजकुमार जैन और मैनेजर के बीच बहस हुई, जिसमें जैन समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बहस के दौरान कुछ लोग बेसबॉल बैट लेकर मौके पर पहुंचे, जिससे विवाद बढ़ गया। भीड़ ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी और हालात बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। इस दौरान एक एसआई समेत कई लोग घायल हो गए और उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।







