ChhattisgarhCrime
आधी रात सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन और हुड़दंग के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की खोजबीन जारी

रायपुर। राजधानी से लगे खरोरा में आधी रात सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन और आतिशबाजी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। साथ ही हुड़दंग मचाते युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद मामले में FIR दर्ज कर लिया है।
बता दें कि खरोरा में मुख्य सड़क पर मसल मनिया जिम चलाने वाले वकार आलम व उसके दोस्त सजल भाटिया समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। मामले की रिपोर्ट धरसींवा पवनी निवासी रवि धुरी ने लिखाई है। घटना 18-19 सितंबर की देर रात की है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहा वकार जिम का संचालक है। वही सजल भाटिया कारोबारी परिवार से संबंधित है। कुछ युवक एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।





