ChhattisgarhRegion

भानुप्रतापपुर मेला में गुम बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Share


कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर मेला में दादी के साथ मेला आई छोटी बच्ची गुम गई थी। उसे लोगों ने पुलिस के पास पहुंचाया और सोशल मीडिया के माध्यम से दादी को पता चला और पुलिस ने उन्हें बच्ची को सकुशल सौंप दिया।
पुलिस जवान रजनीश गजभिए ने बताया बच्ची डेनिशा पटेल 3 वर्ष अपने दादी फुलवंतीन पटेल के साथ मेला में सब्जी बेचने के लिए आई थी। इसी दौरान बच्ची मेला में घूमते-घूमते अचानक अपने दादी से बिछड़ गई थी। उसे लोगों ने पुलिस के पास पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची का फोटो सोशल मीडिया में डाली इसके बाद एक घंटे में बच्ची की दादी फुलवंतीन पटेल को जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद दादी पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंची और बच्ची को सकुशल सौंप दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button